Maharajganj

ब्रेकिंग न्यूज : प्राइवेट वाहन से घुघली पहुंचे एसडीएम सदर और एआर कोऑपरेटिव, गोपनीय तरीके से गेहूं लदी 3 ट्रकों को पकड़ा, घुघली पुलिस ने कब्जे में लिया

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में डीएम के आदेश के बाद गेहूं लदी ट्रकों की जांच तेज हो गई है। शनिवार की देर शाम एसडीएम सदर रमेश कुमार और एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता ने घुघली में गोपनीय तरीके से प्राइवेट वाहन से पहुंचकर गेहूं लदी तीन ट्रकों को रोककर थाना प्रभारी घुघली योगेश कुमार सिंह को सूचना दी जिनके द्वारा तत्परता से तत्काल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद घुघली पुलिस के कब्जे में ले लिया। जांच में तीनों ट्रकों में परिवहन संबंधित कागजात में खामियां मिली हैं। इस संबंध में एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिले के विभिन्न इलाकों में गेहूं लदी ट्रकों की जांच की गई आज शनिवार शाम को घुघली नगर से गेहूं लदी तीन ट्रकों को पकड़ा गया है। मंडी सचिव द्वारा आगे की जांच के लिए संबंधित से कागजात की जांच होने तक घुघली पुलिस के कब्जे में दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल